नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें शिकोहाबाद के अलावा अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया यह जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें:मटियाला में पानी बिल से परेशान लोग, सीएम से लगाई राहत की गुहार
सभी यात्री जो इस हादसे में जो घायल हुए हैं वह पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं जो गुड़गांव में रहकर नौकरी इत्यादि करते हैं. यह लोग पश्चिम बंगाल जा रहे थे रास्ते में मटसेना थाना क्षेत्र में इनकी डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.