नई दिल्ली/नूंह: कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वे अब बिना निर्धारित तिथि और समय के भी संबंधित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं. इसके लिए तिथि और समय के निर्धारण की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. ये जानकारी उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने लघु सचिवालय में कोविड को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
डीसी ने कहा कि ये कोविड-19 से संबंधित यह वैक्सीन बिल्कुल सेफ है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से जाकर अपना टीकाकरण करवाया है. यही नहीं जिला के पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने भी कोविड-19 की वैक्सीन लगाई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों ने भी टीकाकरण करवाया है और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण जारी है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते पैरोल/फर्लो पर रिहा दोषियों को जाना होगा वापस जेल
कोरोना के नियमों का लोग करें पालन: डीसी
डीसी धीरेंद्र ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कोविड-19 को लेकर जो भी दिशानिर्देश गृह मंत्रालय भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाते हैं. उनकी पालना करवाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर कोई भी भ्रम की स्थिति में ना रखें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती हैं उनको अपनाएं.