दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: नाबालिग से रेप-हत्या के मामले में हैदराबाद की तरह एनकाउंटर की मांग - नूंह डीसीपी वीरेंद्र सिंह न्यूज

मंगलवार तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई पंचायत में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा आरोपी के गांव के पड़ोस में बसे राजस्थान के कुछ गांव के लोग भी पंचायत में शामिल हुए. इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए पंचायत ने केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

Demand for an encounter similar to Hyderabad after molestation and murder of a minor in Nuh
नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत

By

Published : Jan 1, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्ली/नूंहःफिरोजपुर झिरका शहर के पास अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आज पंचायत बैठी. पंचायत दोषी को तत्काल सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने, परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने और अरावली में दोबारा ऐसी हैवानियत ना हो इसको लेकर बुलाई गई थी. पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अर्जुन देव चावला ने की.

नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत

मंगलवार को तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई इस पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा आरोपी के गांव के पड़ोस में बसे राजस्थान के कुछ गांव के लोग भी पंचायत में शामिल हुए. इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए पंचायत ने केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. पंचायत ने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ज्ञापन में पंचायत की मांगेंः

  • केस फास्टट्रैक कोर्ट में चले, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा हो सके.
  • कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद दी जाए.
  • पीड़ित परिवार को नौकरी मिले.
  • दोबारा इस तरह के अपराध पर रोक लगे.
  • कुछ लोगों ने पंचायत में हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात कही.
  • वहीं किसी ने कहा कि उन्हें फांसी से कम सजा मंजूर नहीं है.

10 दिनों का दिया समय

ग्रामीणों का कहना है कि नूंह के इतिहास में हुए सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल या प्रशासनिक अधिकारी ने घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताई है. साथ ही सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से भी लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं. पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी. इस महापंचायत में कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है और अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

अरावली में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा- डीएसपी

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स अकेला था, जिसे पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा अरावली में सुरक्षा को लेकर जल्द ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार और मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में नहीं जाएगा. पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी.

बता दें कि तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details