दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाइटेक सिटी का सरकारी अस्पताल है 'बीमार'! गेट पर ऑटो में हुई डिलीवरी - सरकारी अस्पताल

महिला के पति ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कई बार अस्पताल में फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं लगा तो ना चाहते हुए भी महिला की ऑटो में डिलिवरी कराई गई.

अस्पताल के गेट पर ऑटो में हुई महिला की डिलिवरी ETV BHARAT

By

Published : Jul 11, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक बार फिर गुरुग्राम का सरकारी अस्पताल विवादों में घिर गया है. इस बार भी मामला अस्पताल के बाहर एक ऑटो में डिलीवरी होने का है.

ऑटो में महिला की हुई डिलीवरी
इस मामले पर पीड़ित महिला के पति इमरान ने बताया कि उसने कई बार सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगने पर ना चाहते हुए भी इमरान को अपनी पत्नी को ऑटो में ही डिलिवरी करवानी पड़ी. इससे पहले की महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता. महिला ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

अस्पताल के गेट पर ऑटो में हुई महिला की डिलिवरी

CMO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल के बाहर डिलीवरी हुई हो. इससे पहले भी अस्पताल के गेट पर, कभी गाड़ी में तो कभी अस्पताल के शौचालय में डिलीवरी के मामले सामने आते रहे हैं.

इस मामले पर गुरुग्राम के चीफ मेडिकल अधिकारी जसवंत पूनिया ने कहा कि अगर मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई होगी तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details