नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला साइबर सिटी के फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया. जहां दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात पुलिसकर्मी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
दिल्ली पुलिस के ASI ने की सुसाइड ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 6 साल के बच्चे पर दर्ज हुआ POCSO एक्ट का केस, साथी छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. मृतक के पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: स्कूलों में बिजली की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार और बिजली विभाग से मांगा जवाब
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक 51 वर्षीय सतबीर दिल्ली पुलिस में थे. सतबीर मालवीय नगर थाने में तैनात थे. वो किसी बात को लेकर दिमागी रूप से परेशान थे. पुलिस ने बताया कि एएसआई सतबीर बीते 3 या 4 महीनों में सिर्फ 2 या 3 दिन ही ड्यूटी पर गए. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.