दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री - गुरुग्राम न्यूज

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर सील कर दिया गया है. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों में भी कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार दी गई छूट के तहत पहले से जिन्हें अनुमति दी गई है, वे सीमा पार आ जा सकेंगे.

delhi-gurugram border sealed due to precaution of spreading corona
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील

By

Published : May 1, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने सख्त कदम उठाया है. दिल्ली से संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला किया गया है. शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील कर दिया गया.

जिन्हें अनुमति है उन्हें मिलेगी छूट

गुरुग्राम के एसीपी करण गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनहित में ऐसे उपाय किए जाने अनिवार्य हैं. इससे बॉर्डर के आर-पार लोगों का आना जाना कम होगा. इसके लिए जरूरी है कि जो जहां काम करता है, वह वहीं रहे. गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों में भी कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार दी गई छूट के तहत पहले से जिन्हें अनुमति दी गई है, वे सीमा पार आ जा सकेंगे.

बॉर्डर पर दिखाना होगा पहचान पत्र और पास

इनके अलावा बहुत ही जरूरी होने पर सीमा पार आने जाने के लिये जिलाधीश कार्यालय से अनुमति लेनी होगी, जो आवश्यकता की प्रकृति के आधार पर दी जाएगी. सरकारी कार्यालयों के अधिकृत अधिकारी या कर्मचारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाने पर आवागमन की पहले की तरह अनुमति होगी.

आरोग्य सेतु ऐप करना होगा डाउनलोड

हालांकि, इन्हें आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उसका प्रयोग करना होगा. प्रवेश करते समय सीमा पर इनकी थर्मल स्कैनिंग और रोग सूचक स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस दौरान जिन व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे, उनके लिए रैपिड टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details