नई दिल्ली/जींद:हरियाणा के जींद में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज दिल्ली जिला सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित हो रही है. इसमें कुछ आरोपी फोन और ब्लूटूथ के माध्यम से पेपर लीक कर पास करवाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड की. जिसमें कुछ युवक भागने में कामयाब हुए, लेकिन तीन आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की.
उचाना डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ आरोपी आज दिल्ली में सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा को फोन के जरिए जींद जिले के काकड़ोद गांव में खेतों में बने फार्म में बैठकर करवा रहे हैं. सीआईए टीम और उचाना थाना प्रभारी ने मिलकर मौके पर रेड की और तीन आरोपियों को धर दबोचा.
ये भी पढे़ं-ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद