दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के पीजी में केन्या के लड़का और लड़की की संदिग्ध मौत, बाथरुम से शव बरामद - गुरुग्राम पीजी में केन्या के लड़का लड़की का शव

शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है, लेकिन जिस तरह से शव मिले हैं. उससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद मृतक लड़के डेविड ने लड़की की हत्या कर खुद सुसाइड किया हो, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा.

death of Kenyan boy and girl in PG of Gurugram
गुरुग्राम के पीजी में केन्या के लड़का और लड़की की संदिग्ध मौत

By

Published : Feb 18, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सुशांत लोक के सी ब्लॉक में स्थित एक पीजी में केन्या के रहने वाले एक लड़के और लड़की का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पूरी घटना की जानकारी दिल्ली स्थित केनिया दूतावास को भी दे दी गई है.

गुरुग्राम के पीजी में केन्या के लड़का और लड़की की संदिग्ध मौत

सुशांतलोक सी ब्लॉक मकान नंबर 2519 पीजी में केन्या के रहने वाले लड़के और लड़की का शव बरामद हुआ है. मृतक लड़की का नाम रूथ गठिग्या का है जिसका शव बाथरूम के फर्श पर मिला है. वहीं मृतक डेविड का शव गीजर से लटका हुआ मिला है.

केन्या के लड़की और लड़की का शव मिला

शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है, लेकिन जिस तरह से शव मिले हैं. उससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद मृतक लड़के डेविड ने लड़की की हत्या कर खुद सुसाइड किया हो, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने केन्या दूतावास के अधिकारियों को सूचित कर सुरक्षा के मद्देनजर दोनों शवों को गुरूग्राम की मोर्चरी में रखवा दिया है.

गुरुग्राम के पीजी में केन्या के लड़का और लड़की की संदिग्ध मौत

गुरुग्राम पुलिस की मानें तो रूथ गठिग्या और डेविड काफी समय से दोस्त थे. जिसके चलते डेविड पीजी में रूथ से अक्सर मिलने आता रहता था. वहीं सोमवार को जब कमरे से बदबू आई तो पीजी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने गेट का दरवाजा तोड़ा तो बाथरूम में दोनों के शव बरामद हुए.

काफी वक्त पहले मौत की आशंका

डेड बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा था कि इन दोनों की मौत काफी समय पहले हो चुकी है. फिलहाल पुलिस केन्या दूतावास के अधिकारियों का इंतजार कर रही है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details