दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सेक्टर 12A से मिला युवक का अधजला शव, हत्या की आशंका - गुरुग्राम में युवक का शव मिला

जांच के दौरान शव की पहचान 31 साल के बंटी के तौर पर हुई है. वहीं शव पर कई चोटों के निशान भी हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल की मानें तो युवक 31 साल का है और उसका पूरा नाम बंटी हसीजा है. जो गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला था..

dead body of youth found from gurugram sector 12A
मिला युवक का अधजला शव

By

Published : Feb 8, 2020, 11:03 PM IST

नई दल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश इलाके में 31 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस को कंट्रोल रूम से गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में किसी अज्ञात का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

गुरुग्राम सेक्टर 12 A से मिला युवक का अधजला शव

जांच के दौरान शव की पहचान 31 साल के बंटी के तौर पर हुई है. वहीं शव पर कई चोटों के निशान भी हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल की मानें तो युवक 31 साल का है और उसका पूरा नाम बंटी हसीजा है. जो गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला था.

सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की किसी हथियार से पीट-पीटकर हत्या की गई है और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई है, क्योंकि शव के पास मिली शर्ट आधी जली हुई है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details