नई दिल्ली/नूंह: नगीना खंड के मौलाहका गांव के एक बुजुर्ग का शव जरगाली गांव के समीप जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है.
नूंह: जरगाली गांव के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव - gurugram news
नूंह के जरगाली गांव के जंगल में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है.
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है, मृतक की हत्या करने के बाद उसे जरगाली गांव के जंगल में फेंक दिया गया है, पीड़ित के परिवार का कहना है कि शुक्रवार जो जब याकूब घर से गया था, तो उसकी जेब में हजारों रुपये थे, लेकिन अब उसकी जेब में एक भी रुपये बरामद नहीं हुआ. उनका कहना है कि हत्यारे ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रुपये लूट लिए होंगे.
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें जरगाली गांव के जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.