नई दिल्ली/गुरुग्राम: कादरपुर कैंप में पहुंचे एपी महेश्वरी ने सीआरपीएफ के जवानों को उनकी बाहदुरी के लिए सम्मानित किया. वहीं महिला जवानों को भी मेहनत और उनके जूनून के लिए प्रेरित किया. महेश्वरी ने कहा कि अब सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दे रही है जिससे आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक संबंध भी बने रहे.
डीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सीआरपीएफ ने अपनी रणनीति में बदलाव करना शुरू कर दिया है. यही नहीं पुलवामा अटैक के बाद किस इलाके में जवान जा रहे हैं उन बातों को ध्यान में रखते हुए इन बातों को महत्वपूर्ण तरीके से ध्यान में रखा जा रहा है कि किस इलाके में सुरक्षा के लिहाज से किन बातों को ध्यान रखा जाए.