दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में लॉकडउन से हरियाणा की शराब दुकानों पर उमड़ा सैलाब, जानिए क्यों

गुरुग्राम जिले के शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं.

crowd-at-all-wine-shops-in-gurugram
दिल्ली में लॉकडउन से हरियाणा की शराब दुकानों पर उमड़ा सैलाब

By

Published : Apr 19, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली में जैसे ही इन पाबंदियों का ऐलान किया, वैसे ही दिल्ली और आसपास के जिलों में शराब के शौकीन लोगों में हलचल मच गई.

शराब दुकानों पर उमड़ा सैलाब

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान

दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

गुरुग्राम के शराब की दुकानों पर अचानक ठेकों पर भीड़ जमा होने की वजह से लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे, बहुत से लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details