नई दिल्ली/नूंह : देश और प्रदेश में कोरोना वायरस तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं नूंह जिले के पुन्हाना शहर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पीजीआई रोहतक से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक नूंह जिले में एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नही आया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ लोगों के सैंपल लेकर लैब में टैटिंग के लिए भेजे गए थे. लेकिन उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नूंह जिले के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आई है.
गौरतलब है कि रविवार को पुनहाना से एक 32 वर्षीय संदिग्ध मरीज का मामला सामने आया था. एहतियात के तौर पर मरीज के कमरे को सील कर दिया गया. चिकित्सकों ने मरीज के मौहल्ले में जाकर लोगों को सावधानी बरतने और मरीज के परिवार से नहीं मिलने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज के कमरे को सील कर आस पास के लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.