नई दिल्ली/नूंह:जिले में जमातियों से फैले संक्रमण से निजात मिला, तो स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिए एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. शनिवार को नूंह जिले में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं. जिसे इलाके लोगों की चिंता बढ़ गई है.
बूचड़खाने से फैला संक्रमण
इसके साथ ही 20 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जबकि 05 मरीज जिला कोविड केयर सेंटर तथा 02 जिला कोविड हैल्थ केयर सेंटर में उपचाराधीन है. शनिवार को मिले 12 केस में से आठ केस सिर्फ बूचड़खाना में काम करने वाले लोग बताए जा रहे हैं. बता दें कि फेयर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सटरपुरी में सैकड़ों लोग काम करते हैं. इस बूचड़खाने के बाहर सैकड़ों पशु व्यापारी रोजाना आते जाते हैं. यहां बड़ी तादाद में कमीशन खोर मोटी कमाई के चक्कर में रहते हैं. ऐसे में बूचड़खाना इलाके में कोरोना बम का काम कर सकता है.