नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में कोरोना वायरस का केस पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि पेशेंट काम गुरुग्राम में करता है लेकिन दिल्ली में रहता है. जिसके लिए उन्होंने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने क्या कहा, देखिए वीडियो जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
पूरे ऑफिस को किया गया सैनिटाइज: राजीव अरोड़ा
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने बताया कि गुरुग्राम में जिस कंपनी में कोरोना वायरस का यह मरीज काम करता है. उस कंपनी के कर्मचारियों के नाम और टेलीफोन नंबर ले लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे संपर्क कर रही है, ताकि उनका भी टेस्ट करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पूरे ऑफिस को भी सैनिटाइज किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने कहा कि चाहे राज्य सरकार हो, या केंद्र सरकार. सबकी तरफ से यह एडवाइजरी दी जा रही है कि भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहा जाए. उन्होंने कहा कि जहां तक 8 तारीख को होने वाली पिंक मैराथन की बात है उसके बारे में अभी फाइनल फैसला होना बाकि है. राज्य सरकार उसपर ध्यान दे रही है.