दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मारुति सुजुकी प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव - मारुति सुजुकी कंपनी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी

गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस प्लांट में प्रोडक्शन का काम 12 मई से शुरू किया गया था.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 24, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में कई छूट देने के बाद कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. अब मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सूत्रों से पता चला है कि ये व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बाकी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि, बीते दिनों भी मारुति सुजुकी के एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

गौरतलब है कि मारुति ने गुरुग्राम संयंत्र में 22 मार्च से उत्पादन बंद कर दिया था, जब लॉकडाउन का पहला चरण लागू किया गया था. बाद में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद पहले 12 मई को मानेसर प्लांट में काम शुरू किया गया था और फिर 18 मई से उद्योग विहार के प्लांट में भी प्रोडक्शन शुरू की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details