नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम से अब 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमण ने अब गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में भी दस्तक दे दी है.
पुलिस कमिश्नर ऑफिस, गुरुग्राम बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक सिपाही रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस आयुक्त के आदेश पर एतिहातन पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के साथ गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर ऑफिस मुख्य गेट पर सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है.
कोरोना के कहर को देखते हुए बुधवार को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगवाई गई है. इसके अलावा यहां आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके साथ ही पुलिस जवानों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित सिपाही को रेवाड़ी में भर्ती किया गया है. वहीं कोरोना के डर के चलते सभी कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 790 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 420 पार कर चुकी है. वहीं गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.