नई दिल्ली/रोहतक: हरियाणा में कोरोना वायरस से मौत का ये पांचवा मामला सामने आया है. रोहतक में गुरुग्राम के एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति के मरने के बाद उसका दाह संस्कार रोहतक में नगर निगम के अधिकारियों ने किया. ये व्यक्ति 30 अप्रैल को रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हुआ था.
गुरुग्राम के 45 वर्षीय व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में कोरोना से मौत
गुरुग्राम के 45 वर्षीय व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में कोरोना से मौत हो गई. 30 अप्रैल को रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती किया गया था.
इस समय कोरोना से पूरे प्रदेश में हडकंप मचा हुआ है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 17 मरीज सोनीपत में मिले हैं. इसके बाद जींद और फरीदाबाद में 8-8 मरीज, गुरुग्राम में 4, झज्जर और यमुनानगर में 2-2 और पानीपत में एक मरीज मिला है. इसके बाद मरीजों की कुल संख्या 435 पहुंच गई है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि सोनीपत के नागरिक अस्पताल में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 40235 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1303 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 192 है. जबकि 5 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.