दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आई जबरदस्त गिरावट, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटाई गई - गुरुग्राम कोरोना अपेडट

गुरुग्राम में कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट दिखाई दी है. पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में केवल 212 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं इसके अलावा अब गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन की संख्या 107 से घटकर 50 कर दी गई है.

गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आई जबरदस्त गिरावट
गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आई जबरदस्त गिरावट

By

Published : May 24, 2021, 11:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है. गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव केस 4000 से भी कम रह गए हैं.

गुरुग्राम का कोरोना हेल्थ बुलेटिन

गुरुग्राम में नए मामलों में आई कमी

अब गुरुग्राम जिले में 3,936 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 2157 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं. सोमवार को गुरुग्राम में 212 नए केस आए, वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या 1252 रही.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिले में अब तक 1,74,150 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. इतने व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया

हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े ये दर्शाते हैं कि गुरुग्राम में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है. जिले में अब तक 14,77,823 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 12,89,724 नेगेटिव आए हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 9250 टेस्ट किए गए.

कंटेनमेंट जोन की संख्या घटाई गई

कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिले में कोरोना वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में वैक्सीन की 5,656 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 6,34,270 डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा अब गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन की संख्या 107 से घटकर 50 हो गई है.

जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने सोमवार को नए आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार जिले में कंटेनमेंट जोन 50 बनाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 14 पाॅजिटिव केस तिगरा पीएचसी के क्षेत्र में पाए गए हैं और दूसरे नंबर पर फिरोज गांधी काॅलोनी पीएचसी का क्षेत्र रहा है जहां पर 8 मामले हैं. चंद्रलोक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में भी 6 केस हैं, बाकि स्वास्थ्य केंद्रो के क्षेत्रों में 1 से लेकर 4 केस ही बचे हैं.

ये भी पढ़ें-ब्लैक फंगस की दवाओं की सप्लाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे केंद्र सरकार- HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details