दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना के पिछले 72 घंटे में सामने आए 12 नए मामले

गुरुग्राम में कोरोना का कहर लगातार जारी है.बताया जा रहा है कि पिछले 72 घंटे में गुरुग्राम से 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफा का कारण दिल्ली कनेक्शन बताया जा रहा है.

Corona cases are increasing in Gurugram
कोरोना का कहर

By

Published : May 2, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश में लॉकडाउन 3.0 के दौरान केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद और सोनीपत जिले को रेड जोन की श्रेणी में शामिल किया है. वहीं गुरुग्राम को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते गुरुग्राम के सभी बोर्डर्स को सील कर दिया है.

कोरोना का खतरा लगातार गुरुग्राम में बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम में पिछले 72 घंटे में 12 कोरोना संक्रिमित मरीज सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से 3 मरीज डूंडाहेड़ा गांव से सामने आए हैं. और 2 मरीज सरहौल और एक मरीज ओल्ड गुरुग्राम के राजीव नगर कॉलोनी से सामने आया है.बताया जा रहा है कि तीन मरीजों का दिल्ली से कनेक्शन है.

कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली जुड़े कोरोना संक्रमित मरीज गुरूग्राम में सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में शनिवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. और इन सभी का कनेक्शन दिल्ली से बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि डूंडाहेड़ा गांव निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के बच्चे का इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है. जिसके चलते उसका दिल्ली आना जाना लगा रहता है. बताया जा रहा है कि जिसके चलते वो कोरोना संक्रमित पाया गया है. और उसके संपर्क में आने वाले 2 और लोग भा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि दो युवक दिल्ली की फाइनेंस कंपनी में जॉब करते थे. जो गुरुग्राम के सरहौल गांव के कहने वाले थे. वो दोनों युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राजीव नगर में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज की उम्र 52 से 54 साल बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि वो दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते है. उनमें भी कोरोना संक्रमण पाया गया है.

वहीं इन 6 नए मामलों ने गुरुग्राम जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 63 तक पहुंच चुका है. जिनमें से 38 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. गुरूग्राम में फिलहाल कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 25 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details