दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम के तहसील कार्यालयों में हो रही जमीन-प्लॉट की रजिस्ट्री - गुरुग्राम लॉकडाउन रजिस्ट्री

बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में भी गुरुग्राम के तहसील कार्यालयों में जमीन, प्लॉट या फ्लैट इत्यादि की रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है. लेकिन कार्यालयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

continue registry of plot under corona protocol in gurugram
गुरुग्राम के तहसील कार्यालयों में हो रही जमीन-प्लॉट की रजिस्ट्री

By

Published : May 12, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में लॉकडाउन के दौरान भी सरकारी काम बखूबी किए जा रहे हैं. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में प्रशासन जनता के कामों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. लेकिन सरकारी कामों के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

बता दें कि बढ़ते कोरोना के बावजूद भी गुरुग्राम जिला के तहसील कार्यालयों में जमीन, प्लॉट या फ्लैट इत्यादि की रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है. लेकिन इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिससे किसी को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो.

ये भी पढ़ें: ...तो आज से बंद हो जाएंगे 125 वैक्सीनेशन सेंटर्स, खत्म है को-वैक्सीन का स्टॉक

गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गुरुग्राम जिला की तहसीलों में पंजीकरण कार्य को रोका नहीं गया है. उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण का कार्य निरंतर जारी रखा जा रहा है. जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि सभी तहसील कार्यशील हों और कर्मचारियों की अनुपलब्धता के कारण पंजीकरण का कार्य प्रभावित ना हो. इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details