दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कांग्रेस का प्रदर्शन, MLA बोले- टिड्डी दल से ज्यादा नुकसानदायक BJP दल - nuh news

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने नूंह में प्रदर्शन किया. नूंह जिले के तीनों विधायकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर बढ़ते दामों को कम करने की मांग की.

congress protest against price hike of petrol and diesel in nuh
नूंह में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने आज (सोमवार) देशभर में प्रदर्शन किया. वहीं, नूंह में भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की मांग की. नूंह जिले के तीनों विधायकों ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर जिला उपायुक्त को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. नूंह कांग्रेस की सभी इकाई के प्रतिनिधि इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे.

आंदोलन की दी चेतावनी

नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुन्हाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फिरोजपुर झिरका से विधायक चौधरी मामन खान ने बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला. विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज देश दुनिया कोरोना से जूझ रहा है, हमारा प्रदेश व देश भी इससे लड़ रहा है. बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश व केंद्र की बीजेपी सरकार कोरोना के समय पर भी किसान व आम आदमी को लूटने का काम कर रही है.

आफताब अहमद ने कहा कि किसान पीड़ा में है, एक तरफ टिड्डी दल है तो दूसरी तरफ उससे भी नुकसानदायक बीजेपी का दल है. एक दल फसल खा रहा है, दूसरा दल किसान को ही खा रहा है. विधायक ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के लगातार तीन हफ्तों से बढ़ते दाम बीजेपी सरकार की किसान, आम जनता को लूटने की पोल खोल रहे हैं. जिस वक्त लोगों के पास खाने के लाले पड़ रहे हैं. उस वक्त लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय बीजेपी सरकार उनकी जेब पर डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए तेल के दामों को हम कभी नहीं सहेंगे, आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन भी करेंगे.

पुन्हाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास ने कहा कि तेल के दामों का सीधा कनेक्शन महंगाई से है. अगर तेल के दाम बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्ट किराया, परिवहन, आवागमन, व्हीकल, चलाना और उत्पादन महंगा हो जाएगा. इसके चलते हर चीज के दाम बढ़ेंगे. वहीं, फिरोजपुर झिरका से विधायक चौधरी मामन खान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में तेल सबसे सस्ता था, क्योंकि उस पर टैक्स कम थे. अगर हरियाणा की बात की जाए तो दूसरे राज्यों के लोग भी यहां से तेल डलवाना पसंद करते थे. प्रदेश सरकार को वैट की दरें कम करके लोगों को राहत देनी चाहिए.

लगातार बढ़ रहे हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

गौरतलब है कि देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन आज (सोमवार) फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details