नई दिल्ली/गुरुग्राम:कांग्रेस ने गुरुग्राम विधानसभा सीट बीजेपी के सुधीर संगला के सामने सुखबीर कटारिया को मैदान में उतारा है. सूची में नाम आते ही देर रात कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. सुखबीर कटारिया हुड्डा के करीबी माने जाते हैं ऐसे में उनका टिकट मिलना लगभग तय था.
कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया ने भरा नामांकन इससे जहां एक तरफ हुड्डा गुट के लोग टिकट मिलने की खुशी मना रहे है तो वहीं दूसरी ओर तंवर गुट के लोगों का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. हुड्डा-तंवर गुट के बीच की खींचतान पर सुखबीर कटारिया ने गोलमोल जवाब दिया है.
तंवर पर कटारिया का गोलमाल जवाब!
अशोक तंवर को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री और गुरुग्राम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने सुखबीर कटारिया ने कहा कि टिकट मांगना सबका हक है. करीब 12 सौ लोगों ने टिकट की मांग की थी ऐसे में पार्टी के कई लोग नाराज हो गए. वहीं कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार जीत हासिल करेगी और प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.
उमेश अग्रवाल पर साधा निशाना
वहीं पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके उमेश अग्रवाल द्वारा अपनी धर्मपत्नी को गुरुग्राम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़वाने को लेकर सुखबीर कटारिया ने कहा जिस पार्टी ने विकास ना होने का हवाला देते हुए उमेश की टिकट काटी है तो उसे जनता कैसे वोट देगी. उमेश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए सुखबीर कटारिया ने कहा कि बीजेपी के मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल ने विधानसभा में कोई काम नहीं किया.
गौरतलब है कि बीजेपी ने गुरुग्राम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला को टिकट दे दिया है. जिसके बाद विधायक समर्थकों में नाराजगी देखी गई. गुरुवार शाम को विधायक की ओर से घोषणा की गई कि उन्होंने गुरुग्राम के विकास के लिए पूरे प्रयास किए इसके बाद भी मेरी अनदेखी की गई. समर्थक चाहते हैं कि सामाजिक संगठनों से कई सालों से जुड़ी रहने वाली उनकी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ें.
ये भी पढ़ेंः टिकट वितरण से नाराज अशोक तंवर ने सभी कमेटियों से दिया इस्तीफा, बोले असली कार्यकर्ताओं की हुई अनदेखी