दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कैप्टन अजय यादव का दावा, कहा- 2019 में फिर दोहराऊंगा इतिहास - delhi

कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव साइबर सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

कैप्टन अजय यादव का दावा, कहा- 2019 में फिर दोहराऊंगा इतिहास

By

Published : Apr 15, 2019, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. सभी प्रत्याशी अपनी रणनीति के तहत जिलों का दौरा करने में जुट गए हैं. कोई लोगों के बीच जाकर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहा है. तो कोई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर मंथन कर रहा है.

कैप्टन अजय यादव का दावा, कहा- 2019 में फिर दोहराऊंगा इतिहास

रेवाड़ी समेत कई जिलों का दौरा
इसी कड़ी में कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अजय यादव 18 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे और कल रेवाड़ी समेत कई जिलों का दौरा करेंगे.

'महिला सुरक्षा के लिए कांग्रेस करेगी काम'
बैठक के बाद कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद सबसे पहले पार्टी महिला सुरक्षा पर काम करेगी. वहीं ककरोला गांव में एक यूनिवर्सिटी की स्थापना भी की जाएगी.

'फिर से दोहराएंगे इतिहास'
वहीं कैप्टन ने बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि 1956 ने मेरे पिताजी ने राव बीरेंद्र सिंह को हराया था. 1989 में मैने उनके बेटे अजीत सिंह को हराया था और इस बार भी वही इतिहास दोहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details