दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने पर असमंजस

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा को 6 महीनों में शिफ्ट कर पंचगांव के पास ले जाया जाना था. जिला उपायुक्त की माने तो प्रशासन की तरफ से एनएचएआई को जमीन मुहैया कराने की प्रोसेस जारी है.

confusion-over-shifting-to-kherki-daula-toll-plaza-of-gurugram
एनएचएआई

By

Published : Mar 27, 2021, 5:54 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: अब विदेश की तर्ज पर शहर में जीपीएस से टोल कटेगा. कुछ दिन पहले संसद की पटल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये जानकारी दी थी. इधर खेड़कीदौला टोल टैक्स को 6 महीनों में हटाये जाने या शिफ्ट करने जैसे मुख्यमंत्री खट्टर के बयानों ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी.

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने पर असमंजस

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा था कि 1 साल के भीतर देशभर के नेशनल हाई-वे पर जीपीएस सिस्टम से टोल काटने जैसी व्यवस्था लागू होगी. जिसके बाद वाहन चालकों को 1 साल के बाद बगैर किसी टोल नाके पर रुके अपने लंबे सफर को आरामदायक व्यवस्था से सम्पूर्ण कर सकेंगे.

केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद खेड़कीदौला टोल के शिफ्ट होने के काम पर भी ग्रहण लग सकता है. जिसको की अगले 6 महीनों में शिफ्ट कर पंचगांव के पास ले जाया जाना था. जिला उपायुक्त की माने तो जिला प्रशासन की तरफ से पहल करते हुए एनएचएआई को जमीन मुहैया करवाई जाए. इसको लेकर भी लैटर लिखा गया है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री के बयान के अनुसार जीपीएस योजना व्यवस्था को लेकर खेड़कीदौला टोल को पायलट प्रोजेक्ट के तहत रखा गया है और अगले एक साल में इस रूट व्यवस्था में सबसे पहले जीपीएस व्यवस्था से टोल काटे जाने की व्यवस्था को लागू करने की बात कही गई है. हालांकि इसे एक कारगर और दूरगामी योजना के तौर पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details