दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह पंचायती चुनाव में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला ऑडियो क्लिप वायरल, शिकायत दर्ज

ऑडियो क्लिप में दोनों व्यक्ति अपने आपको संगठन यानी आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले शख्स का नाम गिरघारी सिंह बताया जा रहा है, जो जाजुका और संगेल गांव का रहने वाला है.

complaint filed against Audio clip spoiling religious harmony in Nuh Panchayati election
नूंह ऑडियो क्लिप नूंह पंचायत चुनाव ऑडियो वायरल ऑडियो क्लिप

By

Published : Aug 11, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों में धर्म के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें होने लगी हैं. ताजा मामला नूंह जिले का है, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बिगाड़ने के लिए एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप में आपत्तिजनक बातें हैं. इस ऑडियो के सामने आते ही जमीअत उलमा और कई समाजिक संगठनों ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया से मुलाकात की.

एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. ऑडियो क्लिप में जाजुव संगेल गांव के दो लोगों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों व्यक्ति अपने आपको संगठन यानी आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले शख्स का नाम गिरघारी सिंह बताया जा रहा है, जो जाजुका और संगेल गांव का रहने वाला है.

जाजुका और संगेल गांव की एक ही पंचायत है. गिरधारी सिंह ने ऑडियो में दंगा भड़काने की साजिश के तहत इस तरह की बयानबाजी की है. जिसे सुनकर एक विशेष पक्ष के लोग बेहद आहत हैं.

एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ सदर एसएचओ को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पत्रकारों से बातचीत में सतीश कुमार एसएचओ सदर थाना नूंह ने कहा कि शिकायत मिलते ही विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details