नई दिल्ली/नूंह:हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों में धर्म के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें होने लगी हैं. ताजा मामला नूंह जिले का है, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बिगाड़ने के लिए एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप में आपत्तिजनक बातें हैं. इस ऑडियो के सामने आते ही जमीअत उलमा और कई समाजिक संगठनों ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया से मुलाकात की.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. ऑडियो क्लिप में जाजुव संगेल गांव के दो लोगों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों व्यक्ति अपने आपको संगठन यानी आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले शख्स का नाम गिरघारी सिंह बताया जा रहा है, जो जाजुका और संगेल गांव का रहने वाला है.