दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्रामः रेमेडेसीवर इंजेक्शन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें फोन... - How to get remdesivir

गुरुग्राम में रेमेडेसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो ईमेल और फोन पर आवेदन लेगी, उसके बाद अस्पतालों को इंजेक्शन की सप्लाई करेगी.

committee-constituted-in-gurugram-for-the-supply-of-remadecivir-injection
गुरुग्रामः रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें फोन

By

Published : May 10, 2021, 10:11 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामःजिले में कोरोना मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले रेमेडेसीवर इंजेक्शन के वितरण के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस संबंध में गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आदेश जारी किए हैं. समिति के अन्य सदस्यों में सिविल सर्जन गुरुग्राम के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. संजय नरूला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुरुग्राम की अध्यक्ष डॉ. वंदना नरूला और चीफ फार्मासिस्ट अनिल परमार को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

यह समिति सुनिश्चित करेगी कि सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों, जिनको रेमेडेसीवर इंजेक्शन की वास्तव में जरूरत है, उन्हें वह इंजेक्शन समय पर मिले. इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. जारी आदेशों में कहा गया है कि यह केमेटी दिन में दो बार- सुबह 10:00 या 11:00 बजे और शाम को 4:00 या 5:00 बजे प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करेगी तथा इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के बारे में जल्द फैसला करेगी क्योंकि इसमें समय का महत्व है.

ये भी पढ़ेंःमेरा राहुल चला गया... यूट्यूबर का आखिरी वीडियो और मदद की गुहार के बीच न्याय मांगती पत्नी

यह मीटिंग वर्चुअल माध्यम या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी. सिविल सर्जन कार्यालय के सुरेंद्र सिंह तथा अनिल परमार कमेटी की मीटिंग बुलाएंगे और सभी सदस्यों से तालमेल करेंगे. ये दोनों कर्मचारी इस दवा के ओवर ऑल प्रबंधन को देखेंगे जिसमें वे स्वीकृति या मनाही के निर्णय के बारे में सभी हितधारकों को ई-मेल के जरिए सूचित करेंगे और जिनके आवेदन स्वीकृत किए गए हैं उन अस्पतालों को दवा की डिलिवरी तक की जिम्मेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ेंःBJP के आरोपों पर सिसोदिया: 1.34 करोड़ वैक्सीन का किया था ऑर्डर, भाजपा न फैलाए झूठ

Last Updated : May 10, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details