दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में दो दिन से सितम ढा रही सर्दी, कोहरा भी बना परेशानी - nuh weather update

एक तरफ कोहरा तो दूसरी तरफ ठंडी हवाओं से पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. नूंह जिले में पिछले दो दिनों से सर्दी सितम ढा रही है.

cold and dense fog in nuh district of haryana
नूंह

By

Published : Jan 2, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिले में पिछले दो दिनों से सर्दी सितम ढा रही है. कोहरा भी परेशानी बना हुआ है. गरीबों-बुजुर्गों और बच्चों की तो जान पर बन आई है. सर्दी के सितम के चलते लोग दुकानों को भी लेट खोल रहे हैं.

वहीं ठंड के कारण जो कोहरा पड़ रहा है वो गेहूं की खेती के लिए तो लाभकारी है, लेकिन बिना सिंचाई की सरसों को नुकसान होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता. उधर, सड़क पर फर्राटा भरने वाले वाहन आज कोहरे के कारण रेंगते दिखाई दिए.

नूंह में दो दिन से सितम ढा रही सर्दी, कोहरा भी बना परेशानी

ये भी पढे़ं-हरियाणा में क्यों पड़ रही है इतनी ठंड? जानिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक से

एक तरफ कोहरा तो दूसरी तरफ ठंडी हवाओं से पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बता दें, नए साल की शुरुआत हरियाणा में प्रचंड ठंड के साथ हुई.

साल 2021 की पहली रात हरियाणा में ऐसी सर्दी पड़ी की पिछले 47 सालों के रिकॉर्ड टूट गए. वहीं अब ठंड के कारण लोग घरों में ही कैद हो गए हैं. या जो बाहर निकल भी रहा है वो जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details