नई दिल्ली/गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के सेक्टर-28 और 30 कैमरा म्यूजियम का निरीक्षण किया. उन्होंने देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए एथलेटिक ट्रैक का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंंह हुड्डा पर निशाना साधा. सीएम मनोहर लाल सुबह करीब 11:00 बजे सेक्टर-28 कैमरा म्यूजियम पहुंचे. ये गुरुग्राम का पहला ऐसा म्यूजियम है जिसमें 100 साल से भी पुराने कैमरे रखे गए हैं. यही नहीं इस तरह का पूरे देश में ये पहला कैमरा म्यूजियम है.
CM ने लोगों को दिया आश्वासन
कैमरा म्यूजियम में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल ने लोगों को ये भी आश्वासन दिया कि इस म्यूजियम को अब हरियाणा सरकार हरियाणा टूरिज्म के साथ जुड़ेगा और यहां तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके लिए लोगों की सुविधा के लिए यहां बस सेवा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश से आने वाले लोग भी इस कैमरा म्यूजियम का दीदार कर पाएंगे. इस कैमरा म्यूजियम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का भी कैमरा है. जो लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है.