दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्रामः विभागों को लेकर अनिल विज और सीएम खट्टर में तनातनी जारी! - खट्टर विज सीआईडी विभाग विवाद

गृह मंत्री अनिल विज के सीआईडी वाले बयान पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने इसे अंदरूनी मामला बताते हुए सब ठीक होने की बात कही है.

cm manohar lal khattar reaction on anil vij cid statement
अनिल विज और सीएम खट्टर में तनातनी जारी!

By

Published : Jan 8, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 'तू डाल डाल तो मैं पात पात' वाली कहावत प्रदेश सरकार के दो दिग्गजों के बीच चल रही जूतमपैजार पर बिलकुल सटीक बैठ रही है. दरअसल सीएम खट्टर और अनिल विज के विभागों में ट्रांसफर को लेकर खासी तनातनी बनी हुई है.

अनिल विज और सीएम खट्टर में तनातनी जारी!

अनिल विज सीआईडी को अपना विभाग बताने के बयान से घिरे नजर आते हैं तो वहीं इस मामले में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद भी मामला सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है. आज भी अनिल विज ने सीआईडी को अपने होम मिनिस्टर का विभाग बताया. अनिल विज के बयान पर सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि सब कुछ ठीक है. ये अंदरूनी मामला है.

आजकल खूब बयानबाजी हो रही है

सीएम खट्टर हालांकि इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बता जल्द निपटारे की बात कर रहे हैं लेकिन विज और सीएम के बीच चल रहे शीत युद्ध में आजकल खूब बयानबाजी हो रही है. अनिल विज को केंद्र की चेतावनी के बावजूद विज मनोहर सरकार की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनावों पर भी सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम की मानें तो पार्टी के द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिससे कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सत्ता से दूर रख भाजपा की सरकार बनाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details