नई दिल्ली/करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है.हरियाणा का चक्रव्यूह प्रोग्राम के तहत ईटीवी भारत की टीम करनाल पहुंची. जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से खास बातचीत की गई. बातचीत के दौरान सीएम मनोहर लाल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार 75 पार का टारगेट पूरा करेंगे.
कांग्रेस की 70 साल की गलती को हमने दूर किया - सीएम मनोहर लाल खट्टर 'विपक्ष का काम है भ्रम फैलाना'
विपक्ष पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का काम है भ्रम फैलाना और वो फैलाएगा और विपक्ष को हमें कुछ नहीं देना है बल्कि जनता को देना है. घोषणा पत्र पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने अपने सारे वादों को पूरा किया है. इतना ही नहीं जो वादे घोषणा पत्र में नहीं थे, हमने वो भी पूरे किए हैं.
'कांग्रेस की 70 साल की गलती को हमने दूर किया'
धारा 370 पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जो विपक्ष कहता है कि हम ऐसे मुद्दे जानकर उठाते हैं तो ठीक कहता है. क्योंकि हम बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं करते. कांग्रेस की 70 साल की गलती को हमने दूर किया है. कांग्रेस जो चिल्ल-पों करती है वो सिर्फ जनता में भ्रम फैलाने के लिए करते हैं.
करनाल में चुनाव प्रचार का समापन
अपनी रैलियों पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि करनाल की जनता के दृढ़ संकल्प से मैंने पूरे हरियाणा का दौरा किया. इसलिए शनिवार को मैं अपने चुनाव प्रचार का समापन करनाल से करूंगा. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
'मैंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया'
वहीं सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मैंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया है. अब मुहावरों को लेकर कांग्रेस को तकलीफ होती है उसमें क्या कर सकते हैं. वो भी मुहावरों का इस्तेमाल करें हमने तो नहीं रोका. सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि अब अगर कांग्रेस को मुहावरा नहीं आता तो हम पढ़ाने थोड़ी जाएंगे.