नई दिल्ली/नूंह:मेवात फीडर कैनाल से जिले के गांवों में पीने के पानी की समस्या जल्द दूर हो सकती है. संबंधित विभाग को मेवात फीडर कैनाल का खाका तैयार कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं. मेवात विकास बोर्ड की बैठक में मेवात फीडर कैनाल के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की है.
मेवात में पानी की कमी होगी दूर, सीएम खट्टर ने मेवात विकास बोर्ड की बैठक ली - मेवात विकास बोर्ड बैठक नूंह
मेवात विकास बोर्ड की बैठक में मेवात फीडर कैनाल का पानी मेवात की धरती तक लाने के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उपायुक्त ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड की बैठक में मेवात फीडर कैनाल का पानी मेवात की धरती तक लाने के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही ये भी कहा कि गया कि न केवल रिपोर्ट तैयार की जाए बल्कि जल्द से जल्द सरकार को उसे मुहैया कराया जाए. ताकि जल्द से जल्द मेवात जिले के लोगों की कई दशकों से चली आ रही मेवात फीडर कैनाल की मांग पूरी हो सके और इस जिले में पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो सके.
मेवात फीडर कैनाल का मुद्दा पिछले कई दशकों से चुनाव के दौरान खूब सुनाई पड़ता है, लेकिन बाद में इस मुद्दे पर चर्चा तक नहीं होती. इस बार मेवात विकास बोर्ड की बैठक में इस पर गहनता से विचार हुआ है. जिससे इलाके के लोगों को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है.