दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा - gurugram news

गुरुग्राम के सेक्टर 40 की मार्केट में चल रहे अवैध क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा. इस दौरान मौके से एक अल्ट्रासाउंड मशीन और उपकरण भी बरादम किए गए हैं.

cm fying raid on illegal clinic running in sector 40 of gurugram
गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक

By

Published : Feb 21, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के सबसे पॉश सेक्टरों में से एक सेक्टर 40 में पिछले काफी वक्त से अवैध रूप से क्लीनिक चल रहे थे. जिसपर अब सीएम फलाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संज्ञान लिया और मेन मार्केट में चल रहे अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की.

गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक

क्लीनिक पर रेड के दौरान एक अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की गई है. अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ-साथ तमाम उपकरण जो क्लीनिक में मौजूद थे, उन्हें देखकर ये संभावना जताई जा रही है कि इस क्लीनिक में अवैध रूप से लिंग जांच भी की जा रही थी. यही नहीं इस क्लीनिक में गर्भपात किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.

क्लीनिक में पाई गई कई खामियां

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी जितेंद्र अहलावत के नेतृत्व में ये रेड की गई. रेड के दौरान सामने आया कि क्लीनिक के बाहर दूसरा बोर्ड लगाया गया था, ताकि किसी को शक ना हो. वहीं बेसमेंट में अवैध रूप से ये क्लीनिक चलाया जा रहा था. इस दौरान क्लीनिक से एक शख्स की भी गिरफ्तारी की गई है.

क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर फरार

वहीं इस क्लीनिक को चलाने वाले डॉक्टर अभी फरार है. टीम को जांच के दौरान ये भी मालूम हुआ है कि जिस मशीन को मौके से बरामद किया गया है, उसका साल 2018 में ही लाइसेंस खत्म हो चुका है. वहीं 2014 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मशीन को सील भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details