दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 35 में चलाए जा रहे दो फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

cm flying team raid on two fake call centers in gururgram
सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा

By

Published : Nov 8, 2020, 2:47 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शनिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 लैपटॉप और 6 लाख 48 हजार रुपये कैश बरामद किए है.

सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बतया कि गुरुग्राम के सेक्टर 35 में जी.एस.एम. टेक्नोलॉजी बिल्डिंग की पांचवीं मंजलि पर ये फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका में बैठे लोगों से धोखाधड़ी की जाती थी. जांच अधिकारियों ने बताया की इस फर्जी कॉल सेंटर में बैठे लोग माईक्रोसॉफ्ट कम्पनी के फर्जी एम्प्लॉय बनकर कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके थे.

जांच अधिकारियों ने बताया कि मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनका मुखिया रोशन थामस नाम भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सुनील त्रिपाठी और मनीष के रूप में हुई है जो ये फर्जी कॉल सेंटर संचालक के पार्टनर है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है की इस फर्जी कॉल सेंटर चलाने में इनके साथ और कितने लोग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details