दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीएम फ्लाइंग ने किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेश कॉल कर होती थी ठगी - गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग रेड फर्जी कॉल सेंटर

गुरुग्राम में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना पर अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान कॉल सेंटर 25 युवक और युवतियां काम कर रहे थे.

cm flying raid on fake call center in gurugram
विदेश कॉल कर होती थी ठगी

By

Published : Aug 8, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: इन दिनों फर्जी कॉल के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये फर्जी कॉल ज्यादातर अवैध कॉल सेंटर से की जाती हैं. ऐसे में इन फर्जी कॉल सेंटर पर नकेल कसने की काफी जरूरत है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने इस अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है.

सीएम फ्लाइंग ने किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़

बता दें कि ये अवैध कॉल सेंटर सोहना रोड पर जेएमडी मेगापोलिस नाम के टावर से चलाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग की टीम को अवैध कॉल सेंटर की गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि अवैध कॉल सेंटर से विदेश में कॉल कर लोगों से मोटी रकम ठगी जाती है, जिसके बाद ये छापेमारी की गई. रेड के दौरान टीम ने दिल्ली के रहने वाले मास्टरमाइंड विक्रम नाम के सेंटर संचालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा रेड के दौरान अवैध कॉल सेंटर से 25 युवक और युवतियां मौजूद थी. जिनका नाम पता नोट कर उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन कॉल सेंटर के मालिक विक्रम को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध कॉल सेंटर से लैपटॉप, डेक्सटॉप जैसे सामान भी जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details