नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में आगजनी पर काबू पाने के लिए अब दमकल विभाग के साथ-साथ सिविल डिफेंस की टीम को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि सिविल डिफेंस की टीम भी बचाव राहत कार्य का हिस्सा बनकर आगजनी पर काबू पाने के साथ-साथ लोगों की जान बचा सके.
ट्रेनिंग में हिस्सा लेने पहुंचे सिविल डिफेंस के मेंबर्स की मानें तो अक्सर आपदा प्रबंधन के समय पर सिविल डिफेंस के मेंबर तो मौके पर पहुंच जाते हैं, लेकिन आगजनी की स्थिति में वो ज्यादा सहायता नहीं कर पाते. इसलिए अब उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर दमकल की ट्रेनिंग भी लेनी शुरू कर दी है. ताकि वो भी बचाव टीम का अहम हिस्सा बनकर लोगों की जान बचा सकें.