दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीआईए तावडू ने 50 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार - nih cia arrest advani gang member shahid

50 हजार का इनामी बदमाश और आडवाणी गैंग का सदस्य शाहिद को पकड़ने में तावडू सीआईए ने सफलता हासिल की है. बदमाश को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.

cia arrested prize crook and member of advani gang shahid
इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 11:09 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: सीआईए तावडू ने 50 हजार के शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश नूंह में 3 दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट और हत्या की कोशिश जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बदमाश के पास से तावडू सीआईए ने देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

सीआईए ने बदमाश को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस इनामी बदमाश से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और घटनाओं का खुलासा भी बदमाश से हो सकता है. इनामी बदमाश का नाम शाहिद उर्फ पोलो है, जो आडवाणी गैंग का सदस्य है.

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सीआईए तावडू सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहिद नाम का इनामी बदमाश है, वो इस वक्त केएमपी पुल धुलावट पर खड़ा है. सूचना के आधार पर गुप्तचर को साथ लेकर सीआईए तावडू की टीम बताए गए स्थान के पास पहुंची.

पुलिस को देखकर शाहिद तेज-तेज कदमों से धुलावट गांव की तरफ चलने लगा. जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक विजयपाल ने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से शाहिद को काबू किया. फिलहाल पुलिस ने शाहिद को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details