नई दिल्ली/नूंह: सीआईए-2 टीम ने सतवीर हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा टीम ने एक ब्रेजा कार, दो देशी कट्टा और तीन कारतूस को बरामद किया है.
नूंह: सतवीर हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, कार और दो देसी कट्टे बरामद - नूंह सीआईए-2 टीम सफलता
सीआईए 2 टीम ने सतवीर हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा टीम ने एक ब्रेजा कार, दो देशी कट्टा और तीन कारतूस को बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक 15 अप्रैल को आलदोका गांव में लड़ाई-झगड़े के दौरान सतवीर नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने धारा 323, 302, 506, 188, 120 बी आईपीसी एंड 25, 54, 59 एक्ट के तहत तीन मुख्य हत्या आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
बता दें कि इन आरोपियों की पहचान हो गई है. लोकेश, कुलदीप और रजनेश नाम के आरोपियों को सीआईए2 की टीम ने गिरफ्तार किया है. सीआईए 2 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता प्राप्त की है. तीनों आरोपी दो दिन के रिमांड पर है. पुलिस पूछताछ कर और भी खुलासे करवाने की कोशिश कर रही है.