नई दिल्ली/नूंह: सीआईए-2 इंचार्ज विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब एक दर्जन एटीएम काटने के मुकदमों में वांटेड आरोपी तौफीक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार 4 किया है. पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 जुलाई को सीआईए-2 इंचार्ज विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली-अलवर रोड के पास मजार सलंबा में दबिश देकर मोस्ट वांटेड तौफिक को काबू किया.
सीआईए-2 ने एटीएम काटने के मुकदमों में वांटेड आरोपी को किया गिरफ्तार
नूंह पुलिस की सीआईए-2 टीम ने एटीएम काटने और लूटने वाले मोस्ट वांटेड आरोपी को काबू कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट करवाया है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम तौफीक पुत्र यूसुफ निवासी घासेड़ा जिला नूंह बताया है. जिस संबंध में थाना सदर नूंह में आरोपी तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गहनता से पूछताछ की गई है.
पूछताछ पर आरोपी तौफीक ने मुकदमा के अतिरिक्त मध्य प्रदेश, गुरुग्राम, महाराष्ट्र में एटीएम चीटिंग और एटीएम काटने की करीब एक दर्जन वारदातें करना कबूल की हैं. फिलहाल नूंह पुलिस ने आरोपी तौफीक का कोरोना टेस्ट कराया है. टेस्ट रिपोर्ट आ जाने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.