नई दिल्ली/नूंह:कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग कर रहे डॉक्टरों को शारीरिक और दिमागी रूप से आराम देने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब सीएचओ, डेंटल सर्जन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगे डॉक्टरों को रैपिड एंटीजन किट के बारे में ट्रेनिंग दे रहा है.
नूंह: सीएचओ और डेंटल सर्जन लेंगे कोरोना सैंपल, दी जा रही ट्रेनिंग - nuh rapid antigen test
नूंह में कोरोना की सैंपलिंग लेने के लिए सीएचओ, डेंटल सर्जन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगे डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. नूंह स्वास्थ्य विभाग की यही मंशा है कि पिछले 6-7 महीने काम कर रहे डॉक्टरों को शारीरिक और मानसिक रूप से आराम दिया जाए.
जिला नॉडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, डेंटल सर्जन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 60-70 अधिकारी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि इनका अभी तक कोरोना में किसी प्रकार का कोई रोल नहीं था, लेकिन अब इनको किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एंटीजन किट के बारे में बारीकी से जानकारी दी जा रही है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के अलावा स्वास्थ्य विभाग नूंह के डॉक्टर, लैब तकनीशियन इत्यादि लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे. इसके अलावा जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी सूरत में अगर ज्यादा स्टाफ की जरूरत पड़ी तो सीएचओ, डेंटल सर्जन इत्यादि सैंपल ले सकेगा.