नई दिल्ली/नूंह:जिले में 1 नवंबर से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया. जिला टास्क फोर्स नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दुबे के मुताबिक इस अभियान के दौरान स्लम एरिया में पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा ईंट-भट्टों पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.
डॉक्टर बसंत दुबे ने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में व आशा आंगनवाड़ी वर्कर को विशेष हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए. जिला टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी बसंत दुबे के मुताबिक जिले में के 190 हाईरिस्क एरिया में 1 से 3 नवंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो दवा.