दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम दौरे पर CM खट्टर , करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास - gurugram news

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम में दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. विस्तार से जाने सीएम के कार्यक्रम के बारे में.

Manohar Lal Khattar will visit Gurugram today
गुरुग्राम दौरे पर CM खट्टर

By

Published : Dec 7, 2019, 12:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज साइबर सिटी गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी गुरुग्राम में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम खट्टर करेंगे.

स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास
गुरुग्राम दौरे में सीएम खट्टर सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शमां रेस्टोरेंट के सामने विधायक के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.


सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजे सेक्टर-32 स्थित गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कान्फ्रेंस हॉल में बैठक करेंगे. मैपिंग ऑफ लैंड प्रॉपर्टी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीएम खट्टर करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी हिस्सा लेंगे.


इन परियोजनाओं का उद्घाटन
दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री सेक्टर-44, प्लॉट नंबर-3 आईआरसीटीसी बिल्डिंग में स्मार्ट सिटी गुरूग्राम के तहत बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेटर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सेक्टर-22 स्थित नोवल एन्क्लेव में बिल्डिंग नंबर-16 में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत बनाए गए ब्यूटी एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details