नई दिल्ली/गुरुग्राम: आपने फिल्म स्पेशल-26 तो जरूर देखी होगी, जिसमें नकली सीबीआई ऑफिसर नकली रेड डालने के बहाने से पैसा लूटते हैं. ऐसा ही एक मामला साइबर सिटी से भी सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस ने एक नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस को गुरुग्राम के सेक्टर-9 से शिकायत मिली थी कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे तीन सीबीआई ऑफिसर निशांत नाम के शख्स के घर में घुस आए. इससे पहले कि निशांत कुछ समझ पाता इन नकली ऑफिसर्स ने मथुरा में चल रहे एक केस का हवाला देते हुए पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया.
नकली सीबीआई रेड डालने वाला बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तारी से बचने के लिए निशांत ने जब उन ऑफिसर्स से बात की तो उन तीनों में से एक ने पूरा मामला निपटाने के नाम पर 5 लाख कैश और 300 ग्राम सोने की मूर्ति की मांग की. सीबीआई रेड से घबराए परिवार ने करीब 85 हजार कैश और 300 ग्राम सोने की मूर्ति रिश्वत के तौर पर दे दी.
डीसीपी गुरुग्राम शशांक कुमार सावन ने बताया कि फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही बाकि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आईपीसी की धारा 365, 389 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.