दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: रजिस्ट्री घोटाले में एक साल बाद मुकदमा दर्ज, RTI एक्टिविस्ट ने जताई आपत्ति

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में रजिस्ट्री घोटाले में आरोपियों के खिलाफ हुए चार्जशिट में करप्शन की धाराओं को ना जोड़े जाने के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने आपत्ति जताई है. वो इस पर कोर्ट में मुकदमा डालकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.

registry scam in sohna
सोहना रजिस्ट्री घोटाला

By

Published : Sep 13, 2020, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के सोहना में अवैध रूप से पंजीकृत की जाने वाली रजिस्ट्रियों की परतें खुलनी शुरू हो गई है. एसडीएम की लिखित शिकायत के बाद साल 2019 में सोहना तहसील में कार्यरत सब रजिस्ट्रार जूनियर, सब रजिस्ट्रार विकास मोहन और कम्प्यूटर ऑपरेटर यशपाल के खिलाफ आपसी मिली भगत कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

RTI एक्टिविस्ट ने जताई आपत्ति

दरअसल एक अगस्त 2019 को आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश यादव ने सोहना तहसील में पंजीकृत की जाने वाली रजिस्ट्रियों के फोटो प्रोपर्टी डीलर के कार्यालयों में अवैध रूप से खिंच कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से सोहना तहसील कार्यालय में ले जाकर पंजीकृत करने की शिकायत एसडीएम सोहना को दी थी.

इस शिकायत पर जांच करते हुए एसडीएम सोहना ने सोहना तहसील में कार्यालय में फोटो क्लिक किये जाने वाले स्थान पर बैनर लगवा दिया था, ताकि फ़ोटो की पहचान की जा सके. वहीं दो दिन के अंदर 86 दस्तावेज पंजीकृत किये गए, जिनमे से 77 दस्तावेज पर लगे हुए फोटो तहसील कार्यालय के ना होकर बाहरी कार्यालयों के मिले हैं, जिसकी शिकायत एसडीएम द्वारा उपायुक्त गुरुग्राम को भेजी गई लेकिन उक्त शिकायत उपायुक्त द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दी गई. उपायुक्त द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डालने के बाद मामले की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने गुरुग्राम कार्यालय कार्रवाई की मांग की है.

इसके बाद उपयुक्त द्वारा एसडीएम द्वारा भेजी गई शिकायत पर कार्यवाई करते हुए मामले को जांच के लिए जांच अतरिक्त मुख्य सचिव के पास भेजा गया जिसकी जांच वित्त आयुक्त से कराई गई. वित्त आयुक्त द्वारा की गई जांच में सब रजिस्ट्रार जूनियर सब रजिस्ट्रार सहित कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ आपसी मिली भगत कर कर धोखाधड़ी किये जाने का मामला एसडीएम सोहना द्वारा सिटी थाना पुलिस सोहना में दर्ज कराया गया है.

लेकिन आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि मामले में रजिस्ट्रार का नाम नही दर्शाया गया है वहीं करप्शन की धाराओं को भी नहीं जोड़ा गया है, जिसे लेकर वो अदालत में मुकदमा डालकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details