दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: एयर होस्टेस आत्महत्या मामला, मृतका के पायलट दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज - delhi ncr news

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज- 3 की रहने वाली 25 साल की एयर होस्टेस 19 जुलाई की शाम सेक्टर 65 के बेस्टेक के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 501 में दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी. जहां से उसने 5वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी.

case filed against hostesses pilot friend in gurugram hostesses suicide case
गुरुग्राम एयर होस्टेस आत्महत्या मामला

By

Published : Jul 21, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम:25 वर्षीय एयर होस्टेस के आत्महत्या मामले में पुलिस ने युवती के पायलट दोस्त के खिलाफ 306 के तहत यानी कि आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने युवती की बहन के बयान पर डेजल शर्मा जो कि इंटरनेशनल फ्लाइट में पायलट है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एयर होस्टेस आत्महत्या मामला

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज- 3 की रहने वाली 25 साल की एयर होस्टेस 19 जुलाई की शाम सेक्टर 65 के बेस्टेक के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 501 में दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी. जहां से उसने 5वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी. वहीं एयर होस्टेस की बहन ने पायलट डेजल शर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि पायलट डेजल के साथ वो पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थी. बीते एक महीने से आरोपी उसे परेशान कर रहा था. सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का दबाव भी बना रहा था.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा है. वहीं आरोपी पायलट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details