दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

VIDEO: बदमाशों ने कॉन्स्टेबल को 2 किलोमीटर तक कार की बोनट पर घसीटा - crime news in haryana

सेक्टर-7 में गश्त कर रहे सिपाही को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. सिपाही जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी बल्कि लगभग ढाई किलोमीटर तक उन्हें बोनट पर ले गया. पटौदी चौक के नजदीक कार की स्पीड कम होने पर सिपाही बोनट से कूद गया. कार के चारों शीशे काले थे.

कॉन्स्टेबल को 2 किलोमीटर तक कार की बोनट पर घसीटा, etv bharat

By

Published : Aug 20, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के सेक्टर-सात एक्सटेंशन इलाके में रविवार रात लगभग 11 बजे एक एसेंट कार सवार ने इलाके में गश्त कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी. सिपाही जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी बल्कि लगभग ढाई किलोमीटर तक उन्हें बोनट पर ले गया.

कॉन्स्टेबल को 2 किलोमीटर तक कार की बोनट पर घसीटा

पटौदी चौक के नजदीक सामने से कार आने पर जैसे ही चालक ने ब्रेक मारा, सिपाही कूद गए. न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस में शिकायत के मुताबिक राइडर नंबर-57 की रविवार रात इलाके में ड्यूटी थी. लगभग 11 बजे सफेद रंग की एसेंट कार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी.

'बदमाश सिपाही को कुचलना चाहते थे'
संदेह होने पर सिपाही रोहित ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की. बचने के लिए वह बोनट पर चढ़ गए जिसके बाद भी चालक ने स्पीड कम नहीं की. पटौदी चौक के नजदीक कार की स्पीड कम होने पर सिपाही बोनट से कूद गया. कार के चारों शीशे काले थे. इस वजह से कार में कितने लोग बैठे थे, पता नहीं चल सका. फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से कार की पहचान की जा रही है. कार की पहचान होते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पहले भी हो चुकी हैं दो वारदात
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी है. सेक्टर-29 पुलिस में तैनात एक सिपाही को भी एक कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया था. करीब एक महीने पहले ही खेड़कीदौला टोल पर तैनात एक कर्मचारी को कार चालक ने टक्कर मार दी थी. जान बचाने के लिए कर्मचारी बोनट पर बैठ गया था. इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी. लगभग तीन किलोमीटर बाद उन्हें उतारा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details