दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मर्सिडीज कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर तीन घायल - गुरुग्राम में मर्सिडीज कार और बाइक की टक्कर

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने दो बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

car and bike accident in gurugram Haryana
मर्सिडीज कार ने दो बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Dec 22, 2019, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर मर्सिडीज़ गाड़ी ने दो बाइक को टक्कर मार दी. जिनमें 3 लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल मर्सिडीज कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है और फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मर्सिडीज कार ने दो बाइक को मारी टक्कर

घायल व्यक्ति इटावा यूपी का है रहने वाला
गोल्फ कोर्स रोड पर हुए हादसे में तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम शिवम है और वह इटावा यूपी का रहने वाला है.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
कार तेज रफ्तार से गोल्फ कोर्स रोड पर जा रही थी. तभी इसका संतुलन बिगड़ गया और यह बगल में चल रहे बाइक से जा टकराया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details