नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन के पास तेज रफ्तार कार एलिवेटेड रोड पर पलट गई. जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.
डिवाइडर पर चढ़कर पलटी बेकाबू कार, 2 लोग घायल - रफ्तार
राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी. डिवाइडर पर चढ़कर अचानक से पलट गई. गाड़ी में 2 लोग सवार थे.
राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी. डिवाइडरपर चढ़कर अचानक से पलट गई. गाड़ी में 2 लोग सवार थे. लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे की वजह से एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लगा रहा.
बता दें कि इन दिनों आम तौर पर देखा जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर लोग रॉन्ग साइड का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जिसकी वजह से कई घटनाएं हो रही हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान भी चलाए गए हैं और सख्तीभी बरतीगई है, लेकिन फिर भी रॉन्ग साइड आने वाले लोगों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है.