नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, लेकिन अब भी ऐसे कई कार्यकर्ता हैं जो पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी ट्विटर के जरिए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है.
अजय यादव ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा
कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गुरुग्राम लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर बाहरी, दलबदलू नेता उतारे हैं. उन्होंने लिखा कि ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अजय यादव का लोकसभा चुनाव 2019 में खुलकर विरोध किया था.
कैप्टन अजय यादव का ट्वीट
अजय यादव ने ट्वीट किया 'मैं सही था कि गुरुग्राम लोकसभा के विधानसभा क्षेत्रों में जारी की गई कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में से अधिकांश में दलबदलू, घराती और गैर कांग्रेसी पुरुष हैं. जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में मेरा खुलकर विरोध किया था'.