नई दिल्ली/गुरुग्राम: 14 जनवरी को इंडियन नेशनल कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली करने जा रही है. कांग्रेस की तरह से कहा जा रहा है कि इस रैली में पूरे देश से कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्टा होंगे और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगी ड्यूटी
वहीं इस रैली को लेकर हरियाणा कांग्रेस भी पीछे नहीं है. रैली की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम में कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में मुख्य मुद्दा यही रहा कि कैसे 'भारत बचाओ रैली' को सफल बनाया जाए. इसके लिए कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली में ड्यूटियां लगाई है.
'पश्चिमी हरियाणा से पहुंचेंगे 50 हजार से ज्यादा लोग'
बैठक लेने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा. तो वहीं ये भी दावा किया कि साउथ हरियाणा से इस रैली में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे और इस रैली को सफल बनाएंगे.
कैप्टन अजय यादव ने कहा की आज भारत बर्बादी की कगार पर खड़ा हैं. अजय यादव ने कहा कि भारत को बचाने के लिए इस रैली को सफल बनाने की जरूरत है, ताकि एक बार फिर आम आदमी के सपनों को भारत तैयार हो सके.
14 दिसंबर को भारत बचाओ रैली
14 दिसंबर को होने वाली भारत बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस ने देश भर से तमाम लोगों को रामलीला मैदान पहुंचने का आह्वान किया है. कांग्रेस का दावा है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार असली मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगी है, लेकिन वो इन तमाम मुद्दों को लेकर देश में जनता के बीच जाएगी.